पनीर भुर्जी बनाने का सही तरीका 

Recipes 

निक्की मिश्रा

पनीर भुर्जी बनाने के लिए एक नॉन-स्टिक तवे पर तेल गर्म कीजिए और फिर थोड़ा सा जीरा डालिए।

जब जीरा चटखने लगे, तो इसमें बारीक कटे 1 से 2 प्याज डालकर इसे अच्छे से भुन लें। 

अब इसमें 1 से 2 टमाटर काटकर डालें और 2 टेबल स्पून चम्मच डालकर इसे धीमा आंच पर पकाएं। 

करीब 2 से 3 मिनट बाद इसमें पाव भाजी मसाला, हल्दी, लाल मिर्च का पाउडर, हरी मिर्च डालकर भुनें। 

इसके बाद  2 से 3 चम्मच पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें और मध्यम आंच पर 1 से 2 मिनट के लिए पकाएं। 

अब मैश किया हुआ पनीर, नमक, धनिया, और 1 टेबल-स्पून पानी डालकर इसे अच्छे से मिलाइए।

फिर 2 से 3 मिनट के लिए मध्यम आंच पर पकाएं, ध्यान रखें की बीच-बीच में इसमें करछी चलाना है।  

लीजिए आपकी गर्मागर्म पनीर की भुर्जी तैयार है। अब आप इसे पराठे के साथ सर्व करें। 

उबले आलू से बनाएं 8 स्वादिष्ट डिशेज़

Recipes 

निक्की मिश्रा