निक्की कुमारी

Lifestyle

फोन के गंदे कवर को Free में घर पर करें साफ, लगेगा नए जैसा: Mobile Cover Cleaning

फोन के कवर को लंबे समय तक इस्तेमाल किया जाए, तो वो पीला पड़ने लगता है। ऐसे में इसे साफ करना काफी मुश्किल होता है। आइए जानें इसे साफ करने के हैक्स-

अपने फोन के कवर पर टूथपेस्ट की एक लेयर लगाएं और इसे एक ब्रश की मदद से रगड़कर साफ कर लें। इसके बाद इसे कॉटन के कपड़े से पोंछ कर साफ करें। 

टूथपेस्ट से सफाई

कलरफुल फोन के कवर को साफ करने के लिए आप उस पर लिक्विड सोप और गरम पानी का घोल डाल सकते हैं। इसके बाद इसे रगड़कर साफ कर लें। 

लिक्विड सोप

एक बर्तन में पानी और डिटर्जेंट का घोल बनाएं और उसमें 10 मिनट के लिए अपने कवर को भिगो दें। बाद में इसे रगड़कर अच्छे से साफ करें। कवर चमक जाएगा। 

डिटर्जेंट से सफाई

इसके लिए बेकिंग पाउडर का गाढ़ा सा घोल बनाएं और उसे कवर पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। इसके बाद इसे ब्रश की मदद से रगड़कर चमका लें। 

बेकिंग पाउडर

विनेगर को फोन के कवर पर लगाकर ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़ें। इसके बाद इसे लिक्विड सोप से साफ करें। इससे कवर फ्री में नए जैसा हो जाएगा। 

विनेगर से सफाई

अपने कवर को पहले कपड़ें से रगड़ें। इसके बाद इसे हैंड सैनिटाइजर से रगड़कर साफ करें। इससे इसकी चमक वापस आ जाएगी और आपका कवर क्लीन हो जाएगा। 

सैनिटाइजर लगाएं

निक्की कुमारी

अनार छीलना लगता है मुश्किल, आजमाएं ये 6 आसान हैक्स: Pomegranate Peeling Hack