मधु गोयल

Lifestyle 

लकड़ी की मसालेदानी को 5 मिनट में ऐसे करें साफ: Cleaning Tips

किचन में रखी लकड़ी की मसालेदानी को साफ करना अगर आपको भी मुश्किल लगता है, तो आइए आज आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ आसान हैक्स, जिनसे इसे 5 मिनट में साफ किया जा सकता है। 

इसके लिए सिरके और नींबू के रस का एक अच्छा सा घोल तैयार कर लें। अब एक कॉटन के कपड़े की मदद से इस घोल से लकड़ी के डिब्बों को अच्छे से साफ करें। 

सिरके से सफाई

लिक्विड नेल पेंट रिमूवर में कॉटन डिप करके चिपचिपे हो चुके मसाले के डिब्बों को साफ कर लें। इससे डिब्बों की चिकनाई कम होगी और नई सी चमक आएगी। 

नेल पेंट रिमूवर

बेकिंग सोडा में नींबू का रस मिलाएं और पुराना टूथब्रश डिप करके इससे लकड़ी के बॉक्सेस को अच्छे से साफ कर लें। इसके बाद इन्हें पानी की मदद से साफ करें। 

बेकिंग सोडा

शेविंग क्रीम की मदद से लकड़ी के बॉक्स से हर तरह की गंदगी साफ हो जाएगी। इसे डिब्बों पर लगाकर रगड़ें और पानी से साफ कर लें। इससे डिब्बे नए से चमकेंगे।

शेविंग क्रीम

इससे काले हो चुके मसाले के बॉक्स को साफ किया जा सकता है। ये लकड़ी में लगे दाग-धब्बे मिटाकर उसे चमका देगा। इसे लगाकर टूथब्रथ की मदद से रगड़ें। 

टूथपेस्ट

नींबू को दो हिस्सों में काटकर नमक में डिप करें और उसे मसाले के डिब्बों पर रगड़ें फिर स्क्रबर की मदद से उसे साफ करें। इसकी मदद से पुराने से पुराना दाग साफ हो जाएगा। 

नमक से सफाई 

मधु  गोयल

सुई में नहीं डाल पातीं धागा? आजमाएं ये आसान हैक्स: Threading Needle