मधु गोयल

Lifestyle

कॉलर पर लगे जिद्दी दाग को इस 1 नुस्खे से मिनटों में करें साफ: Collar Stain

शर्ट की कॉलर को अगर सही से साफ न किया जाए, तो उस पर जिद्दी मैल जम जाता है। ऐसे में इसे आप केवल एक आसान नुस्खे की मदद से आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानें-

शर्ट को पहले 20 मिनट पानी में भिगोएं। एक बाउल में 2-3 चम्मच विनेगर और 2 चम्मच नींबू के रस मिलाएं, इसमें शर्ट की कॉलर को 5 मिनट के लिए भिगोएं। दाग निकल जाएगा। 

विनेगर से सफाई

इसके बाद अगले स्टेप में कॉलर को ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़कर साफ कर लें। दाग साफ करने के बाद शर्ट को पानी से साफ कर लें। इस तरीके से दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।

ब्रश से रगड़ें

एक बाउल में 2-3 चम्मच विनेगर और बेकिंग सोडा डालें। मिश्रण में ब्रश को डुबोकर कॉलर पर लगा दें और 5 मिनट मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर कॉलर को साफ कर लें।

विनेगर और बेकिंग सोडा

विनेगर और बेकिंग सोडा के इस मिश्रण से सब्जी का दाग, चाट, चटनी, हल्दी आदि का दाग आसानी से निकल जाएगा। इसके लिए आप गाढ़ा घोल बनाकर भी लगा सकते हैं। 

सब्जी के दा

एक बर्तन में 2-3 चम्मच विनेगर और थोड़ा सा स्टार्च मिलाएं। इसमें पानी भी मिला लें। अब इसे कॉलर के ऊपर 5 मिनट के लिए लगाएं। 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

विनेगर और स्टार्च 

इसके अलावा आप कॉलर के जिद्दी दाग को साफ करने के लिए ब्लीच पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पानी मिलाकर इसे कॉलर के ऊपर लगाएं और फिर नॉर्मल वॉश कर लें। 

ब्लीच पाउडर से सफाई

मधु  गोयल

अखरोट का छिलके को फेंके नहीं, इन तरीकों से करें इस्तेमाल: Walnut Peel Uses