मधु गोयल
Lifestyle
गर्मी और बरसात के मौसम में तकियों में पसीना और जर्म चिपक जाते हैं, ऐसे में इन्हें वक्त रहते साफ करना बहुत जरूरी है। इन्हें आप आसानी से घर पर ही साफ कर सकते हैं।
माइक्रोफाइबर तकिए को डिटर्जेंट डालकर मशीन को डेलिगेसी मोड पर सेट करें। जब ये साफ हो जाए तो हीट ऑप्शन के साथ इसे ड्राई कर दें। इससे तकिए साफ हो जाएंगे।
माइक्रोफाइबर मशीन
तकिए को माइल्ड सोप डालकर कोल्ड वॉटर में इसे डेलिकेट ऑप्शन के साथ ऑन कर दें। इसके बाद हीट मोड में ड्राई कर लें। इससे आपका तकिया नए जैसा चमकेगा।
माइल्ड सोप
अगर तकिए पर दाग हैं, तो इसे गुनगुना पानी और लिक्विड सोप में डुबो लें। इसके 15 मिनट भिगोने के बाद दबाकर साफ कर लें। वैक्यूम क्लीनर या हेयर ड्रायर से इसे सुखाएं।
गुनगुना पानी से
तकिए पर जहां गंदगी या दाग लगा हो वहां एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। ब्रश से रगड़कर इसे साफ करें और लगभग 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में सोडा को हटा लें।
बेकिंग सोडा
एक ब्रश पर टूथपेस्ट लगाएं और तकिए पर जहां गंदगी हो, वहां लगा दें। ब्रश से रगड़कर गंदगी को साफ करें। सूखने पर हाथ से रगड़कर हटा लें और तकिया एकदम साफ हो जाएगा।
टूथपेस्ट से सफाई
इसके लिए डिटर्जेंट का घोल तैयार करें और उसमें 20 मिनट के लिए तकिए को भिगोएं। इसके बाद इसे रगड़कर पानी से साफ कर लें और मशीन में ड्राई कर लें।
डिटर्जेंट का घोल
मधु गोयल