मधु गोयल
Lifestyle
लगातार जूठे बर्तन रखने और सफाई न करने की वजह से किचन सिंक गंदा और चिपचिपा हो जाता है। ऐसे में जानिए गंदे किचन सिंक को केवल 5 मिनट में कैसे साफ करें।
सबसे पहले सिंक को नॉर्मल पानी से धो लें। इसके बाद किचन सिंक में बेकिंग सोडा छिड़क दें और पूरे सिंक को इससे कवर कर दें। 10 मिनट के बाद इसे स्क्रब की मदद से साफ कर लें।
बेकिंग सोडा
किचन के गंदे सिंक को साफ करने के लिए नींबू को काटकर नमक लगा लें और फिर इससे किचन सिंक को रगड़कर साफ करें। इसे 5 मिनट ऐसे ही छोड़ें और फिर अच्छे से साफ करें।
नींबू से चमकाएं
इसके लिए गर्म पानी को चिकनाई वाले जगह पर धीरे-धीरे डाले और फिर सिंक एकदम चमक जाएगा। इसके बाद स्क्रबर और लिक्विड सोप से इसे साफ कर लें।
गर्म पानी से सफाई
इसके लिए सिंक में पहले बेकिंग सोडा छिड़क दें और फिर विनेगर स्प्रे कर दें। इससे केमिकल रिएक्शन होगा और किचन सिंक डीप क्लीन होगा और सिंक नए जैसा चमकेगा।
विनेगर
सिंक में डिश सोप एक चम्मच डालकर स्पॉन्ज से स्क्रब करें। सिंक के नल को चालू करके अच्छी तरह से पानी से साफ कर दें। इसके बाद ऑलिव ऑयल से इसकी पॉलिशिंग कर लें।
डिश सोप से सफाई
इस घोल को बनाने के लिए नींबू का रस, विनेगर, डिश सोप और बेकिंग सोड़ा मिला लें और इसे सिंक में डाल दें। इसके 10 मिनट के बाद इसे स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें।
खास लिक्विड बनाएं
मधु गोयल