निक्की कुमारी

Style

पीले नाखूनों को इन आसान तरीकों से करें साफ: Manicure at Home

नाखून किसी भी शख्स की पर्सनैलिटी बयां करते हैं इसलिए इनकी सफाई बेहद जरूरी है। अगर आपके नाखून पीले हैं, तो आइए जानते हैं घर पर इनकी सफाई कैसे करें?

गुनगुने पानी में 1 नींबू को निचोड़कर उसमें उंगलियों को डुबो लें।  20 मिनट बाद साफ पानी से नाखूनों को धो लें। आखिर में हाथ पोंछें और मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। 

नींबू से सफाई

टूथपेस्ट को नाखूनों पर लगा लें। जब यह सूख जाए, तब पानी से नाखूनों को साफ कर लें। इससे नाखूनों में चमक आएगी और पीलापन भी दूर होगा। बाद में इस पर नारियल तेल लगाएं। 

टूथपेस्ट लगाएं

नींबू और बेंकिंग सोडा को मिक्स करके गाढ़ा घोल तैयार करें। इसके बाद इसे नेल्स पर लगाकर 20 मिनट के लिए सूखने दें। अब गुनगुने पानी में 5 मिनट हाथ भिगोकर साफ कर लें। 

नींबू और बेंकिंग सोडा

नाखूनों से जिद्दी पीलापन दूर करने के लिए इन पर सफेद सिरका एक रूई की मदद से लगाएं और इसे 5 मिनट तक रब करें। इसके बाद इन्हें पानी से धोकर बादाम तेल लगाएं। 

सफेद सिरका लगाएं

रोजाना रात को सोने से पहले नेल्स पर नारियल तेल और विटामिन-ई को मिक्स करके लगाएं। इससे 5 मिनट तक मसाज करें और पूरी रात लगाकर छोड़ दें। सुबह इसे साफ कर लें। 

नारियल तेल लगाएं

नाखूनों को मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है। ऐसे में रोजाना रात को नेल्स पर कोई भी मॉइश्चराइजर लगाकर सोएं। सुबह इन्हें पानी से साफ कर लें। इससे पीलापन काफी कम होगा। 

मॉइश्चराइजर लगाएं

निक्की कुमारी

गालों को गोलमटोल बनाने के लिए क्या करें?: Chubby Cheeks