निक्की कुमारी
Lifestyle
रोज सैंडविच मेकर का इस्तेमाल करने की वजह से उसमें काली चिकनाई जमा हो जाती है। ऐसे में इसे आप केवल 5 रुपए में चुटकियों में आसानी से साफ कर सकते हैं।
2 बड़े चम्मच सोडा, 1 बड़ा चम्मच सिरका और गरम पानी मिलाएं। इसे सैंडविच मेकर में डालकर इसे ऑन करें। 5 मिनट बाद इस कॉटन के कपड़े से पोंछ लें।
बेकिंग सोडा और गरम पानी
नींबू काटकर उस पर नमक लगाएं। इसे गंदे सैडविच मेकर पर कुछ देर रगड़ें और फिर स्विच ऑन करके इसे गरम करें। इसके बाद स्विच ऑफ करके गीले कपड़े से इसे पोंछ लें।
नींबू से सफाई
इसके लिए गरम पानी और नमक का गाढ़ा सा घोल बनाएं। इसे सैंडविच मेकर पर डालकर स्क्रबर की मदद से रगड़ें। सारे दाग साफ हो जाएंगे।
नमक से सफाई
इसके लिए 1 चम्मच शैम्पू या डिश सोप और पानी मिलाएं। इस मिश्रण को सैंडविच मेकर पर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ें। बाद में स्क्रबर से इसे साफ कर लें।
शैम्पू से सफाई
एक कॉटन पैड पर एल्कोहल लें। इसे अपने सैंडविच मेकर पर कुछ देर के लिए रगड़ें। ऊपर से हल्का गरम पानी डालकर इसकी सफाई कर लें। सभी दाग निकल जाएंगे।
एल्कोहल से सफाई
डीप बाउल में गर्म पानी लें और उसमें डिश सोप मिलाएं। इसकी मदद से सैंडविच मेकर को अच्छे से स्क्रबर करें। इससे काले जले सभी दाग साफ हो जाएंगे।
डिश सोप से सफाई
निक्की कुमारी
घर की इन 6 चीजों से करें पंखे की सफाई, दिखेगा नए जैसा: Ceiling Fan Cleaning