निक्की कुमारी
Lifestyle
फेस्टिव सीजन में अगर घर की सफाई का मन बना लिया है, तो घर के सीलिंग फैन की सफाई करना बिल्कुल न भूलें। इसे आप कुछ आसान टिप्स की मदद से साफ कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा और नींबू का रस पानी के साथ मिलाएं। अब इस मिश्रण को पंखें के ब्लेड्स पर लगाकर स्पंज की मदद से इसे साफ करें। इसके बाद इसे सूती कपड़े से पोंछ लें।
बेकिंग सोडा और नींबू
गर्म पानी में डिटर्जेंट डालकर इससे घोल बनाएं। अब एक ब्रश पर इसे लगाकर पंखे के ब्लेड्स को रगड़कर साफ करें। इसके बाद इसे गीले कपड़े से रगड़कर पोंछें। सारी गंदगी निलल जाएगी।
गर्म पानी और डिटर्जेंट
एक चम्मच व्हाइट विनेगर, डिशवॉशिंग लिक्विड और दो कप पानी मिलाएं। एक कॉटन के कपड़े की मदद से पंखों को रगड़कर साफ कर लें। इससे आपका पंखा नया सा चमकेगा।
क्लीनिंग सॉल्यूशन
शैंपू का पाउच लें और उसमें आधा चम्मच सरसों का तेल, आधा गिलास पानी डालकर मिला लें। इसे साफ स्पंज की मदद से साफ कर सकती हैं। इससे आपको नई चमक मिलेगी।
शैंपू से करें सफाई
इन दोनों चीजों को मिलाकर अच्छा सा घोल बना लें। इसे ब्लेड्स पर लगाकर 5 मिनट छोड़ें। इसके बाद इसे रगड़कर साफ करें। इससे आपका पंखा बिल्कुल साफ हो जाएगा।
विनेगर और डिशवॉश
इसके लिए डिशवॉश और पानी का एक घोल तैयार करें। सूती कपड़ें में इस घोल को लगाकर इससे पंखे के सभी दाग साफ हो जाएंगे। इससे फेस्टिव सीजन में आपका पंखा नया लगेगा।
डिशवॉश से करें साफ
निक्की कुमारी
बाथरूम में रखी बाल्टी-मग को ऐसे करें साफ, सालों तक रहेंगे नए जैसे: Cleaning Hacks