प्रतिमा सिंह

स्किन टाइप के हिसाब से कैसे चुनें सही प्राइमर 

             Makeup

यह जानना जरूरी है कि प्राइमर को लगाना क्यों जरूरी होता है और अपनी स्किन टाइप के अनुसार मेकअप प्राइमर को कैसे चुनें। क्योंकि सभी प्राइमर हर तरह की त्वचा के लिए काम नहीं करते। 

जिस तरह हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग मॉइश्चराइजर होते हैं। उसी तरह प्राइमर भी त्वचा के अनुसार अलग-अलग होते हैं। इसलिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से प्राइमर का चुनाव करें।

ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग प्राइमर चुनें, जो आपकी स्किन को नमी और पोषण देगा। इसके लिए वॉटर बेस्ड प्राइमर बेस्ट रहता है, जिसमें हयालूरोनिक एसिड और ग्लिसरीन जैसे तत्व मौजूद होते हैं।

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप सिलिकॉन बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें, जो चेहरे पर आने वाले तेल को कंट्रोल करने में मदद करेगा और पूरे दिन आपके मेकअप को बरकरार रखेगा। 

तैलीय त्वचा के लिए ऑयल बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल भूलकर भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस तरह का प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के तेल को बढ़ा सकते हैं और सीबम को अनियंत्रित कर सकते हैं।

कांबिनेशन स्किन के लिए हाइब्रिड प्राइमर को चुनें, जो सिलिकॉन और वॉटर बेस्ड प्राइमर दोनों के बेनिफिट्स देता हो। ऐसे प्राइमर को चुनें, जो आपके टी जोन में आने वाले एक्स्ट्रा तेल को बैलेंस करे।  

सेंसिटिव स्किन के लिए बिना खुशबू वाले हाइपोएलर्जिक प्राइमर की ओर रुख करना चाहिए, जो आपकी स्किन के लिए सॉफ्ट हो। जेल बेस्ड प्राइमर संवेदनशील त्वचा के लिए सबसे सुरक्षित माने जाते हैं।  

Skin Care: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए 10 अच्छी आदतें

प्रतिमा सिंह