Makeup

होने वाली दुल्हन अपनी स्किन के हिसाब से चुनें सही मेकअप प्रोडक्ट, मिलेगा फ्लॉलेस मेकअप 

प्रतिमा सिंह

हर लड़की की यही चाहत होती है कि वो अपनी शादी वाले दिन सबसे अलग, आकर्षक और खूबसूरत लगे।

इस तरह के फ्लॉलेस ब्राइडल मेकअप लुक के लिए सही मेकअप प्रोडक्ट्स का चुनाव करना बेहद जरूरी है।

लॉन्ग स्टे फाउंडेशन चुनने वक्त अपनी स्किन टाइप को समझे और उसी के हिसाब से फॉउंडेशन चुनें।

लॉन्ग-स्टे फाउंडेशन

हाई-कवरेज के लिए अपनी स्किन टोन से मिलता हुआ कंसीलर शेड लें या फिर एक नंबर लाइट शेड को चुनें।

हाई-कवरेज कंसीलर

वहीं कॉन्ट्योर किट चुनें जो स्कप्लिंग और हाईलाइटिंग दोनों के लिए मैट और शिमर का अच्छा बैलेंस दे सके।

कॉन्ट्योर किट

आपको किस तरह की फिनिश चाहिए जैसे शिमरी या मैट। फिर डिसाइड करके ही अपने लिए ब्लश लें। 

ब्लश सेट

पहले डिसाइड करलें कि नैचुरल लुक चाहिए या फिर कोई और लुक। इसके बाद उसी के हिसाब से पैलेट चुनें। 

आईशैडो पैलेट 

ब्राइड्स को हमेशा मस्कारा, काजल और आईलाइनर ज्यादा पिगमेंटेड और लॉन्ग-लास्टिंग वाले ही चुनना चाहिए।

आईलाइनर, मस्कारा और काजल