निक्की कुमारी
Beauty Tips
आजकल ग्लास स्किन पाने का खूब ट्रेंड चल रहा है। ग्लास स्किन जिसमें त्वचा पर कांच सी चमक और निखार नजर आता है। ऐसे में आप चावल के फेस मास्क लगा सकते हैं।
इससे स्किन पर जमी डेड स्किन हटती है, स्किन बेदाग बनती है, स्किन का टेक्सचर ठीक होता है। साथ ही रूखी त्वचा को नमी मिलती है और बड़े पोर्स छोटे होने लगते हैं।
ग्लास स्किन के लिए चावल
इसे एंटी-एजिंग गुण पाने के लिए भी लगाया जाता है। इसके सही इस्तेमाल से बढ़ती उम्र के लक्षण कम होते हैं। बहुत से लोग पिग्मेंटेशन को दूर करने के लिए भी चावल का इस्तेमाल करते हैं।
झुर्रियां दूर करे
चेहरे पर मिस्ट या टोनर की तरह चावल के पानी का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बस चावल के पानी को रूई की मदद से चेहरे पर लगाना है।
चावल का पानी
चावल का पानी बनाने का सबसे आसान तरीका है कि एक पतीले में चावल को आधे से एक घंटे भिगोए रखने के बाद पानी अलग करके बोतल में भरें और इस्तेमाल करें।
कैसे बनाएं चावल का पानी
चावल का फेस मास्क बनाने के लिए चावल को आधा घंटा भिगोकर रखने के बाद पीस लें। इस पेस्ट को चेहरे पर जस का तस 15 से 20 मिनट लगाए रखने के बाद धोएं।
चावल का फेस मास्क
चेहरे पर स्क्रब के इस्तेमाल से स्किन एक्सफोलिएट होती है। चावल एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह असर दिखाता है। इससे आपकी स्किन पर कोरियन ग्लो नजर आएगा।
चावल का स्क्रब
निक्की कुमारी
गर्दन की चर्बी को कम करने के लिए करें ये काम: Reduce Neck Fat