प्रतिमा सिंह

लिपस्टिक को परफेक्ट तरीके से लगाने के लिए गाइड

             Makeup

गलत तरीके से लिपस्टिक लगाने पर जल्‍दी हल्की पड़ जाती है या टिकती नहीं है। ऐस में कई बार ये होंठों पर स्मज हो जाती है। ऐसे में स्टेप बाई स्टेप गाइड फॉलो कर सकती हैं। 

परफेक्ट तरीके से लिपस्टिक अप्लाई करने के आपको इससे पहले लिए लिप बाम या लिप कंडीशनर, एक लिप लाइनर, कॉम्पैक्ट पाउडर, लिपस्टिक की जरूरत पड़ेगी। 

परफेक्ट लुक पाने के लिए सुखे, फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए सॉफ्ट टूथब्रश से इन्हे एक्सफोलिएट करें और लिप बाम लगाकर लिप्स को हेल्दी और हाइड्रेट करना न भूलें।

        स्‍टेप 1- होठों को तैयार करें

अपने स्किन टोन से मिलता-जुलता लाइट शेड कंसीलर या फाउंडेशन की थोड़ी मात्रा लें और इसे फ्लफी ब्रश से इसे अपने होठों पर लगाएं। यह आपके होठों के दरार को भर देता है।

             स्टेप 2- बेस तैयार करें

अपनी लिप लाइन को हाइलाइट करने और लिपस्टिक को गन्दा होने से बचाने के लिए अच्छे लिप लाइनर का यूज करें। इससे अच्छा शेप, सटीक और पॉलिश्ड लुक मिलता है।

        स्टेप 3- लिप्स को लाइन करें

फिनिश लुक के लिए लिपस्टिक फ़ॉर्मूले और शेड से शुरुआत करें। पिगमेंटेड फ़ॉर्मूला वाली  मैट लिक्विड लिपस्टिक को लिप ब्रश पर और इसे अपने होठों पर समान रूप से लगाएं।

          स्टेप 4- लिपस्टिक लगाएं

आपके लिप्स ड्राई हैं तो मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि ये आपके होंठों को और भी ज़्यादा रूखा बना देंगे। ऐसे में मॉइस्चराइज़िंग लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।

    स्टेप 5- मॉइस्चराइज़िंग लिपस्टिक

Eye makeup: परफेक्ट स्मोकी आई मेकअप के लिए आसान गाइड

प्रतिमा सिंह