प्रतिमा सिंह

 मानसून में कितनी बार फेसवॉश करना चाहिए ? 

            Skin Care

ब्यूटी एक्सपर्ट्स से जानें मानसून में चेहरे को गंदगी मुक्त और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए आखिर कितनी बार फेस वॉश करना सही होता है? 

ब्यूटी एक्सपर्ट सुझाव देते हैं कि सुबह और शाम के वक्त सबसे ज्यादा पसीना आता है तो ऐसे में तुरंत चेहरे को वॉश कर लेना चाहिए।

किसी भी हालात में चेहरे को धोने के लिए ब्रश और स्क्रबर का इस्तेमाल न करें बल्कि हमेशा उंगलियां की मदद से ही फेस वॉश करें। 

एक्सपर्ट की सलाह के अनुसार, चेहरे को कभी भी गंदे पानी से नहीं धोना चाहिए। फेसवॉश करने के लिए हमेशा साफ पानी का उपयोग करें।

ड्राई स्किन वालों को हाई पीएच लेवल वाले सोप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। वरना यह स्किन इरिटेशन की परेशानी पैदा कर सकते हैं। 

ऑयली या एक्ने प्रोन स्किन के लिए फोम बेस्ड फेस वॉश का यूज करें। लैक्टिक और सैलिसिलिक एसिड वाले एक्सफोलिएशन को चुनें।

फेस वॉश खरीदने या लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें इसके लिए हाथों की स्किन पर फेस वॉश को अप्लाई करके जरूर ट्राई करें। 

Makeup: कॉकटेल पार्टी लुक के लिए ट्राई करें 8 ब्लैक आईशैडो लुक्स

प्रतिमा सिंह