मधु गोयल

Health

इन तरीकों से प्रोटीन को करें अपनी डाइट में शामिल

अंडे को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है। इसे आसानी से आहार में शामिल किया जा सकता है- तले हुए अंडे, उबले अंडे या फिर आमलेट बनाकर।

अंडे

पनीर से शरीर में प्रोटीन की कमी को भी पूरा किया जा सकता है। आप पनीर को अपनी डाइट में पनीर भूजी या पनीर की सब्जी बनाकर शामिल कर सकते हैं।

पनीर

सभी दालों में प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। दाल को दाल, सूप या सलाद के रूप में आसानी से आहार में शामिल किया जा सकता है।

दाल

चिकन को प्रोटीन का अच्छा सोर्स माना जाता है। इसे ग्रिलिंग, बेकिंग या एयरफ्राइंग करके डाइट में शामिल कर सकते हैं। 

चिकन

सैल्मन मछली में काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है, जिसे करी स्टेक, सूप और स्नैक्स के रूप में आहार में शामिल किया जा सकता है।

मछली

सभी ड्राई फ्रूट्स में प्रोटीन होता है, लेकिन बादाम में काफी ज्यादा प्रोटीन होता है। इसे करी, स्मूदी और शेक में शामिल करने से प्रोटीन प्राप्त हो सकता है।

ड्राई फ्रूट्स

क्विनोआ एक साबुत अनाज है जिसमें सभी नौ जरूरी अमीनो एसिड होते हैं, जो इसे प्रोटीन से भरपूर फूड बनाते हैं। इसे खिचड़ी के रूप में डाइट ये शामिल कर सकते हैं।

क्विनोआ

ग्रीक योगर्ट में नियमित दही की तुलना में अधिक प्रोटीन होता है। इसे फलों और सब्जियों के साथ स्मूदी, ओटमील या लस्सी बनाकर अपने आहार में शामिल करें।

ग्रीक योगर्ट

मधु गोयल

रास्पबेरी खाने से शरीर को मिलते हैं गजब के फायदे

Health