स्वाति कुमारी
सुहागिन महिलाएं हरतालिका तीज के दिन सुबह उठकर स्नान करके नए कपड़े और नई चूड़ियां पहनें।
एक चौकी पर गंगाजल और पवित्र मिट्टी मिलाकर भोलेनाथ, पार्वती और गणेश की प्रतिमा बनाएं।
फिर भगवान शिव और माता पार्वती के पास दीपक जलाएं और उनका ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें।
शिवजी को धतूरा, सफेद फूल, बेलपत्र, आम के पत्ते आदि चढ़ाएं। माता पार्वती पर सोलह श्रृंगार के सामान चढ़ाएं।
शिव पुराण, शिव स्त्रोत, और शिव मंत्रों का जाप करें। इसके साथ ही मनवांछित फल पाने के लिए कथा सुनें।
सुबह की पूजा के बाद 24 घंटे तक व्रत रखें। पूरे दिन सिर्फ भगवान का ध्यान करें।
शाम को माता गौरी और शिव की पूजा-आरती करें। खीर का भोग लगाएं। अगले दिन पूजा के बाद ही व्रत तोड़े।
प्रतिमा सिंह