गणपति पूजन के दौरान पूजा की थाली में जरूर शामिल करें यह पांच चीज

Ganesh Chaturthi

प्रतिमा सिंह

गणेश चतुर्थी को बहुत पवित्र और फलदायी त्योहार माना जाता है। गणेश जी को भव्य रूप से सजाकर उनकी पूजा की जाती है।

गणेश पूजा के दौरान पूजा की थाली में कई चीजें शामिल की जाती हैं, पूजन सामग्री की सभी चीजें अलग-अलग बातों की प्रतीक हैं।

गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए दूर्वा जरूर चढ़ाएं। पूजा थाली में दूर्वा की 3-5 गांठे चढ़ाना अनिवार्य माना जाता है।

दूर्वा 

भगवान गणेश को मोतीचूर के लड्डू मनपसंद है। तो गणेश पूजा को सफल बनाने के लिए बूंदी के लड्डू का भोग जरुर लगाएं।

लड्डू

मोदक गणेश जी का प्रिय भोग माना जाता है। यही वजह है कि गणेश पूजा के लिए बप्पा को मोदक का भोग जरुर लगाया जाता है।

मोदक

बप्पा को कच्ची हल्दी जरुर अर्पण करें। बाद में इस हल्दी को घर की तिजोरी में रख दें। इसस भगवान गणेश की पूजा सफल होती है।

हल्दी

 सिंदूर मंगल का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को सिंदूर जरूर चढ़ाना चाहिए।

सिंदूर

Baby Names: बेटे को दें श्रीकृष्ण के ये प्यारे नाम