हरतालिका तीज में पूजा थाली में जरूर रखें ये चीजें

Hartalika Teej

स्वाति कुमारी

हरतालिका तीज में महिलाएं पूरे विधि-विधान से मां पार्वती का पूजन करती हैं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। 

 अगर आप भी हरतालिका तीज का व्रत कर रही हैं, तो यहां देखें पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट, जिसके बिना पूजा अधूरी है।  

इस पूजा में भगवान शिव और माता पार्वती के मूर्ति का होना जरूरी है। ऐसे में आपके थाली में उनकी मूर्ति होनी चाहिए।

इसके अलावा देवी देवताओं की पूजा के लिए थाली में आप घी, दीपक, अगरबत्ती और धूपबत्ती जरूर रखें।

साथ ही 2 पान, कपास की बाती, 2 सुपारी, केले और कपूर भी रखना ना भूलें। इसके बिना पूजा अधूरी है।

पूजा की थाली में पानी से भरा कलश, चंदन, आम  के पत्ते, धतूरा, साबुत नारियल, फूल, बेल के पत्ते और एक चौकी भी रहना चाहिए।

महिलाएं अपनी थाली में 16 श्रृंगार की वस्तुएं रखना न भूलें। इनमें काजल, कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, चूडियां, बिछियां, कंघा और लाल चुनरी शामिल हैं।

गणेश चतुर्थी के पहले दिन बप्‍पा को जरूर लगाएं इन 8 चीजों का भोग

Ganesh Chaturthi

स्वाति कुमारी