प्रतिमा सिंह
हेलो स्मोकी आई मेकअप लुक क्रिएट करने के लिए आपको आईशैडो पैलेट, आईशैडो ब्रश, आईब्रो पेंसिल, नकली पलकें या काजल, जेल आईलाइनर की आपको जरूरत पड़ेगी।
मेकअप से पहले क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करें। अपने चेहरे और पलकों पर प्राइमर लगाएं। डार्क सर्कल्स हैं के लिए कंसीलर अप्लाई करें और पाउडर से उसे ठीक करें।
सॉफ्ट ब्लेंडिंग ब्रश का यूज करके, क्रीज़ एरिया में अपना आईशैडो लगाएं। ब्रश को आंख के आउटर कॉर्नर से लेकर अंदर कोने तक ले जाएं। स्मोकी इफ़ेक्ट के लिए रंग को ब्लेंड करें।
एक छोटे ब्लेंडिंग ब्रश का इस्तेमाल करके, अपनी आंखों के आउटर कॉर्नर पर डीप कलर का आईशैडो लगाएं। अच्छी तरीके के आई शैडो प्रोडक्ट को और कम मात्रा में अप्लाई करें।
एक पेंसिल ब्रश की मदद से आंखों के आंतरिक कोनों में एक ही रंग का आईशैडो अप्लाई करें। सॉफ्ट हाइलाइट के लिए, अपनी ब्रो बोन पर फ्लफी ब्रश से हल्का मैट आईशैडो लगाएं।
परफेक्ट हेलो आई मेकअप के लिए ब्राइट ग्लिटर आईशैडो लें और इसे आई लिड के एकदम बीचो-बीच लगाएं। शिमरी कलर लगाने के लिए एक छोटे आईशैडो ब्रश का यूज करें।
अपनी अपर और लोअर लैशेज पर जेल आईलाइनर लगाने के लिए एक छोटे ब्रश का यूज करें। इंटेस लुक के लिए नकली आई लैशेज का इस्तेमाल करें और आइब्रो को सजाना न भूलें।
प्रतिमा सिंह