श्‍वेता

Hair Care

जानें बालों को धोने का सही तरीका

अगर आपके बाल बहुत ज्‍यादा झड़ रहे हैं तो इसका कारण गलत तरीके से बाल धोना भी हो सकता है।

कई लोग बाल अच्छे से धो नहीं पाते जिससे स्‍कैल्‍प में गंदगी जम जाती है,नए बाल नहीं उग पाते और बाल टूटने लगते हैं।

इस समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आज हम आपको बताते हैं कि बाल धोने का सही तरीका क्या है।

शैंपू से बाल धोने से 30 म‍िनट पहले बालों में तेल लगा सकते हैं।

बालों को धोने के लिए उन्हें अच्‍छी तरह से गीला करें और फिर शैंपू लगायें।

शैम्‍पू लगाकर स्‍कैल्‍प की अच्‍छी तरह से मसाज करें ज‍िससे स्‍कैल्‍प पर लगी गंदगी साफ हो जाए।

आपको बालों के ट‍िप्‍स पर शैम्‍पू नहीं लगाना है, फ‍िर आप स‍िर धो लें।

बाल धोने के बाद ट‍िप्‍स पर कंडीशनर लगाकर 2 म‍िनट बाद स‍िर को धो लें।

अब बालों को नैचुरल हवा में अच्छे से सुखा लें। फिर चौड़ी कंघी से बालों को सुलझा लें।

श्‍वेता

 Hair Care

स्वस्थ और घने बालों के लिए आहार में शामिल करें ये 8 सब्जियां