सुनैना

Hair Care

बालों के विकास और स्वास्थ्य के लिए प्याज का हेयर मास्क

प्याज बालों के लिए भी काफी फायदेमंद है। यह आपकी बहुत सारी हेयर प्रॉब्लम्स को कम करता है। आइये जानते हैं इसको लगाने का सही तरीका क्या है?

प्याज का रस

प्याज को कस कर उस का जूस निकाल लें,फिर बालों में लगाकर मसाज करें। एक घंटे बाद बाल शैम्पू से धो लें।

प्याज और नारियल तेल

चार चम्मच प्याज के रस में दो चम्मच नारियल तेल मिलाकर बालों में लगायें और एक घंटे बाद धो लें।

प्याज और मेथी के बीज

रात को मेथी को भिगो दें और सुबह इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट में प्याज का रस मिलाकर बालों में लगायें और एक घंटे बाद धो लें।

प्याज और दही

प्याज के रस को दही में मिलाकर बालों में लगायें,आधे घंटे छोड़ दें और उसके बाद धो लें।

प्याज और एलोवेरा जेल

प्याज के रस में एलोवेरा जेल मिलाकर बालों में लगायें और एक घंटे बाद शैम्पू से धो लें।

प्याज और जैतून का तेल

प्याज के रस में जैतून का तेल मिलाकर बालों की मसाज करें और एक घंटे बाद धो लें।

प्याज और शहद

प्याज और शहद को मिलाकर बालों में लगायें और आधे घंटे बाद धो लें इससे आपके बाल जल्दी बढेंगे।

Hair Care: एक्सरसाइज जो बालों के विकास में मदद करती हैं