श्वेता
मानूसन में बाल अधिक रूखे और बेजान हो जाते हैं, इसलिए इन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। आइये जानते हैं मानसून में बालों की देखभाल कैसे करनी चाहिए।
मानसून में बाल गीले और चिपचिपे रहते हैं, इसलिए इन्हें ड्राय रखने की कोशिश करें। इससे बाल कम टूटेंगे और दोमुंहे बाल कम होंगे।
मानसून में बाल जल्दी गंदे हो जाते हैं, ऐसे में रोज बालों पर शैम्पू और कंडीशनर लगाएं। इससे बालों से गंदगी निकलेगी, साथ ही स्कैल्प की समस्याएं भी दूर होंगी।
मानसून में बाल रूखे, बेजान और उलझने लगते हैं। ऐसे में बालों को सुलझाने के लिए चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें। इससे बाल जल्दी टूटेंगे नहीं।
मानसून में बालों को हेयर फॉल से बचाने के लिए इन्हें छोटा रखना सबसे अच्छा उपाय हो सकता है। इससे बालों के झड़ने की समस्या कम होती है।
बाल धोने से 15-20 मिनट पहले नारियल का तेल लगायें। यह नैचुरल कंडीशनर के रूप में काम करता है और बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है।
मानसून में बालों को सेफ रखने के लिए हेयर मास्क लगायें। पोषण देने के लिए आप एलोवेरा, दही, अंडा आदि से बने हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
श्वेता