सुनैना

Hair Care

बालों के इन रहस्यों के बारे में हर लड़की को जानना चाहिए

अपने बालों को स्वस्थ और लंबा रखने के लिए यहां दिए गए टिप्स पर करें गौर, जो साबित हो सकते हैं काफी मददगार।

1. रात को सोने पहले अपने बालों को ब्रश करें।

2. हर 4 से 6 हफ्ते में अपने बालों को  ट्रिम कराती रहें।

3. हफ्ते में एक बार बालों में तेल जरूर लगायें।

4. बालों को झड़ने से रोकने के लिए सिल्क वाले तकिये का इस्तेमाल करें।

5. बालों की चमक बढ़ाने के लिए सीरम का उपयोग करें।

6. गीले बालों को कंघे से नहीं सुलझाना चाहिए।

7. सल्फेट फ्री शैंपू और कंडीशनर का करें इस्तेमाल।

Hair Care: एक्सरसाइज जो बालों के विकास में मदद करती हैं