प्रियंका शर्मा
अपनी गोल्ड ज्वैलरी की चमक वापस लाने के लिए किसी केमिकल के बजाएं ट्राई करें ये घरेलू नुस्खें।
एक कटोरी गर्म पानी में माइल्ड लिक्विड डिशवॉश की कुछ बूंदों को मिक्स करें। अब इसमें अपनी ज्वैलरी को 15-30 के लिए भिगो दें।
साबुन का गर्म पानी
पानी में बेकिंग सोडा को मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपनी ज्वैलरी पर हल्के टूथब्रश से रगड़ें और कुछ देर बाद धो दें।
बेकिंग सोडा
अपनी ज्वैलरी पर थोड़ा सा माइल्ड टूथपेस्ट लगाएं। फिर थोड़ी देर इसे रखने के बाद इसे धो दें।
टूथपेस्ट
नमक और व्हाइट विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे अपनी गोल्ड ज्वैलरी पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो दें।
नमक और विनेगर
गर्म पानी में बच्चों वाले माइल्ड शैम्पू की कुछ बूंदें मिलाएं। अब इसमें ज्वैलरी को कुछ मिनटों के लिए भिगोएं और फिर धो दें।
बच्चों का शैम्पू
अपनी ज्वैलरी को नींबू के ताजा रस से साफ करें। इसके बाद अपनी गोल्ड ज्वैलरी को धो कर सुखा लें।
नींबू का रस
एक कटोरी में 1 भाग अमोनिया को 6 गुना पानी में मिलाएं। अब अपनी गोल्ड ज्वैलरी को 1 मिनट के लिए पानी में डालें और धो लें।
अमोनिया सोल्यूशन
एक गिलास पानी में अल्का-सेल्जर की गोलियां डालें। अब इसमें कुछ मिनटों के लिए ज्वैलरी को डालें और फिर धो दें।
अल्का सेल्जर टैबलेट