स्वाति कुमारी
अगर मिट्टी बहुत सूखी है, तो पौधे को ठीक से पानी दें। अगर हल्की नम दिख रही है, तो बहुत पानी देने की जरूरत नहीं होगी। ओवर वॉटरिंग से पौधे की जड़ें सड़ जाती हैं।
पौधा अचानक से सूखने लगे तो समझ जाए कि आपने पौधे की अच्छे से कटाई नहीं की है। पौधे को समय- समय पर कटाई की जरूरत होती है। तभी उनकी ग्रोथ अच्छे से होती हैं।
अगर आपके पौधे के जड़ काफी ह्यूमिड है, तो इसलिए भी वो सूख जाते है। मिट्टी के साथ थोड़ी सी रेत मिलाना, कोको पीट का इस्तेमाल करना आदि भी ह्यूमिडिटी कम करने के तरीके हो सकते हैं।
पौधा सही तरीके से लगाया जाए तो यह कभी भी नहीं सूखता है। आपको गमले में मिट्टी डालने से पहले थोड़ा पहले गमले में बालू डालना होगा। ताकि उसे नमी की कमी न हो।
प्लांट्स के लिए धूप जरूरी होती है। कई पौधे ओवर सनलाइट या फिर अंडर सनलाइट की वजह से भी मर जाते हैं। इसलिए आपके पौधें को समय-समय पर थोड़ी धूप मिलनी चाहिए।
हाउस प्लांट्स किसी बीमारी या फिर कीड़ों के अटैक के कारण भी मर सकते हैं। इसलिए आप कीटनाशक समय-समय पर स्प्रे करते रहें।
प्लांट के जड़ें काफी सेंसिटिव होती हैं। इसलिए बेहतर होगा कि आप इसे बड़े गमले में लगाएं और अच्छी तरह जड़ को मिट्टी से ढंककर रखें। तब ये जल्दी नहीं सूखेंगे।
स्वाति कुमारी