वसंत ऋतु में इन फूलों से सजाएं घर की बालकनी

Decoration Tips

स्वाति कुमारी

गेंदे का फूल आपके बालकनी को आकर्षक रूप देगा। ऐसे में किसी नर्सरी से गेंदा के हाइब्रिड पौधे या बीज खरीदकर बालकनी में गमले में लगा सकते हैं।

गेंदा

डहेलिया भी एक बेहद सुंदर और सजावटी फूलदार पौधा है, जिसे बीज, कटिंग या ट्यूबर की मदद से उगा सकते हैं। ये घर में आसानी से कम देखभाल में ही उग जाते है।

डहेलिया

गंधराज एक सदाबहार फूल है, जो अपनी खुशबू और बेहद खूबसूरत सफेद फूलों के लिए जाना जाता है। इस फूल को आप अपनी बालकनी में आसानी से गमले में लगा सकती हैं।

गंधराज

 डैफोडिल के फूल को हम नरगिस का फूल भी कहा जाता है। यह दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक होता है।  डैफोडिल का फूल बसंत में खिलने वाले फूलों में से एक है।  

डैफोडिल

डेज़ी का फूल आकर्षक होता हैं। वसंत में इस पर खूब फूल खिलते हैं। डेज़ी को बालकनी या छत में उगाना आसान है। इसे दिन में सिर्फ दो से तीन घंटे ही सूरज की रोशनी चाहिए होती हैं।

डेज़ी

 पीले रंग को खुद में समेटे सूरजमुखी भी एक बेहद सुंदर फूल है। ये फूल आपकी बालकनी में चार चांद लगा सकते हैं। इसे अधिक धूप की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

सूरजमुखी फूल

सर्दियों में व वसंत में खिलने वाले फूलों में से पैंसी एक खूबसूरत प्लांट है। यह विभिन्न रंगों में आते हैं। ये आसानी से गमलों या कंटेनरों में लगाए जा सकते हैं। 

पैंसी 

अगर आप अपनी बालकनी की डेकोरेशन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, तो गुड़हल फूल को जरूर अपनी बालकनी में लगाएं। वसंत ऋतु में गुड़हल के कई रंग पाए जाते हैं। 

गुड़हल

ये फैंसी लाइट्स आपके डेकोरेशन में लगाएंगी चार-चांद

DECORATION TIPS

स्वाति कुमारी