गणेश चतुर्थी पर ग्‍लैमरस लुक के लिए चेहरे की इन जगहों को करें हाइलाइट, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Makeup Tricks

प्रतिमा सिंह

White Frame Corner
White Frame Corner

मेकअप किट में हाइलाइटर जरूरी प्रोडक्‍ट है। इसके बिना मेकअप अधूरा लगता है। इसमें कई शेड होते हैं।

हाइलाइटर का इस्‍तेमाल फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए होता है। इसे चेहरे के हाई पॉइंट्स पर लगाया जाता है।

मेकअप  होने पर आप ब्रश से टीजोन एरिया पर हल्‍के हाथ से हाइलाइटर अप्‍लाई करें। इससे आपका लुक फ्रेश बनेगा।

टीजोन एरिया

नाक के हाई एरिया पर ब्रश की मदद से हाइलाइटर अप्‍लाई करें। ऐसा करने से आपके नाक का लुक अच्‍छा आएगा। 

 नोज़ प्‍वाइंट

ब्लशर का इस्‍तेमाल जिस तरह गाल पर होता है, ठीक उसी तरह हाइलाइट को चिकबोन पर अप्‍लाई  करते हैं।  

चीक बोन

आंखों को बड़ा दिखाने के लिए आंखों के कोने पर इसे अप्‍लाई करें। इससे आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी।

आई एरिया

हाइलाइटर का इस्‍तेमाल करते वक्त चिन एरिया को ना भूलें। इस तरह आपके चेहरे को फिनिश लुक मिल सकता है।

 चिन एरिया

Ganesh Chaturthi 2023: आखिर क्यों मनाया जाता है गणेश उत्सव, जानें 10 दिन बाद क्‍यों करते हैं विसर्जन

प्रतिमा सिंह