प्रतिमा सिंह
गणेश चतुर्थी के बाद लोग गणपति जी की 10 दिनों तक पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करते हैं।
गणेश चतुर्थी पर भक्त घर में गणेश जी की स्थापना करते हैं और फिर अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदा कर देते हैं।
पौराणिक कथाओं के अनुसार, उल्लेख है कि गणेश चतुर्थी के दिन से ही महाभारत लिखने का काम शुरू हुआ था।
बताया जाता है कि इस तरह महाभारत का लेखन शुरू हुआ, जो लगातार 10 दिनों तक चला।
महाभारत के लेखन का काम जब अनंत चतुर्दशी के दिन पूरा हुआ तो भगवान गणेश का शरीर जड़वत (निर्जीव) हो चुका था।
शरीर नहीं हिलने की वजह से उनके शरीर पर धूल-मिट्टी जम गई। तब बप्पा ने सरस्वती नदी में अपना शरीर साफ किया।
यही कारण है कि गणपति स्थापना 10 दिन के लिए करते हैं और फिर गणपति जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है।
स्वाती कुमारी