स्वाति कुमारी
ये बात जग जाहिर है कि बप्पा को मोदक अति प्रिय है। ऐसे में आप मंदिर में मोदक दान करें। फिर अन्य भक्तों के बीच में बांट दें।
गणेश चतुर्थी के मौके पर आप गणपति बप्पा और माता पार्वती को गुड़ का खीर दान करें। इससे भगवान कृपा बरसाते हैं।
भगवान गणेश को दूर्वा प्रिय है। आप गणेश चतुर्थी के मौके पर मंदिर में दूर्वा का दान करें। इससे आपके बिगड़े काम बन जाएंगे।
भगवान गणेश को केला भी बहुत पसंद हैं। आप कोशिश करें कि प्रत्येक दिन जरूरतमंदों को केला बांटे। इससे बप्पा खुश हो जाएंगे।
गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश जी को लाल फूल अर्पित करें। इसके अलावा आप अलग से सुगंधित फूलों को मंदिर में दान दें।
आप गणेश चतुर्थी के दसों दिनों गणपति बप्पा को 5 सुपारी चढ़ाएं। फिर अलग से मंदिर में सुपारी दान करें। ऐसा करना शुभ होता है।
गणेश चतुर्थी के 10 दिनों के दौरान मंदिर में कलश का दान करें। इससे बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सुख शांति की प्राप्ति होती हैं।
स्वाति कुमारी