सुनैना
इसमें मौजूद तेल फटी एड़ियों को ठीक करते हैं। यह आपके पैरों को आराम देते हैं और बैक्टीरिया को मारते हैं।
टी ट्री ऑयल और मिंट फुट स्क्रब
एक चम्मच सी साल्ट, दो चम्मच ऑलिव ऑयल, दो से तीन बूंदे टी ट्री और पीपरमिंट ऑयल।
आपको चाहिये होगा
तरीका
1. एक बाउल में सी साल्ट, ऑलिव ऑयल, टी ट्री ऑयल और मिंट ऑयल को मिला लें
2. इस मिश्रण से अपने पैरों को स्क्रब करें और दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
3. पैरों को धो कर सुखा लें और इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।
सुनैना