रामनवमी के दिन पहनें पिंक कलर की ये 10 डिज़ाइनर साड़ियां

FASHION

स्वाति कुमारी

कृति सेनन ने पिंक फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पेयर किया है। उन्होंने बालों का बन बनाकर गुलाब लगाया है।

हुमा कुरैशी ने पेस्टल पिंक कलर की केप स्टाइल साड़ी कैरी की है। इसके बॉर्डर पर सेक्विन और फ्लोरल वर्क की डिटेलिंग गई है।

दीया मिर्जा ने पिंक कांजीवरम साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। पर्ल स्टडेड कुंदन इयरिंग्स के साथ उन्होंने बालों में बन बनाया है।

रेड एंड गोल्डन मिक्स फ्लॉवर प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ दिव्या खोसला कुमार ने स्लीवलेस ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने बालों का जुड़ा बनाया है।

पिंक शिफॉन साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने मैचिंग वेलवेट ब्लाउज़ पहना है। माथे पर बिंदी, झुमके और रिंग्स के साथ उन्होंने लुक एक्सेसराइज किया है।

जैस्मिन भसीन ने पिंक कलर की शिमर साड़ी पहनी है, जिसमें गोल्डन वर्क की डिटेलिंग है। इस आउटफिट में वो बेहद सुंदर दिख रही हैं।

मलाइका अरोड़ा ने पिंक एंड ग्रीन बॉर्डर वाली साड़ी के साथ बस्टियर स्टाइल डीपनेक ब्लाउज़ पहना है। गजरा उनके लुक को बढ़ा रहा है।

पिंक शेड की ऑर्गेज़ा साड़ी को कियारा आडवाणी ने स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पहना है। कोहल आइज़ से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

काजोल ने पिंक सिल्क साड़ी के साथ ऑरेंज कलर का ब्लाउज़ पहना है। उन्होंने कोहल आईज़ मेकअप के साथ कानों में गोल्डन टॉप्स पेयर किया है।

पिंक सिल्क साड़ी को यामी गौतम ने ग्रीन ब्लाउज़ के साथ पहना है। गले में नेकलेस पहने और जूड़ा बांधे हुए वो खूबसूरत लग रही हैं।

मीरा राजपूत कपूर के इन लुक्स को पार्टी में करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी