मीरा राजपूत कपूर के इन लुक्स को दिवाली पार्टी में करें रीक्रिएट

Diwali 2023

स्वाति कुमारी

मीरा ने सेक्विन ब्लाउज़ के साथ ब्लू कलर का रफल साड़ी पेयर किया है। उन्होंने डायमंड ईयरिंग्स से लुक को पूरा किया है।

मीरा ने स्क्वायर नेक ब्लाउज़ के साथ सिल्वर सेक्विन डिटेलिंग वाला लहंगा पहना है। उन्होंने मैचिंग पोटली पर्स भी कैरी किया है।

फोटो में मीरा ने रेड कलीदार शॉर्ट कुर्ते के साथ वाइड लेग शरारा पैंट वियर किया है। आउटफिट के बॉर्डर पर गोटा वर्क की डिटेलिंग है।

मीरा ब्लू साड़ी और वी - नेकलाइन वाले एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ में खूबसूरत लग रही हैं। चोकर नेकलेस और स्टेटमेंट रिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।

जरी एंब्रॉयडरी वाले पर्पल लहंगे और डीप नेक ब्लाउज़ में मीरा बेहद हॉट लग रही हैं। माथे पर बिंदी और शाइनी मेकअप लुक को परफेक्ट बना रहे है।

मीरा ने येलो एंब्रॉयड्रेड फ्लेयर्ड पैंट के साथ साइड कट-आउट वाला टॉप पहना है। उनका ये इंडो-वेस्टर्न लुक किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट है।

मीरा मिरर वर्क वाली नेट ट्यूल साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज़ और डायमंड डैगलर्स जच रहे हैं।

मीरा ब्लैक शिफॉन साड़ी और मैचिंग एंब्रॉयड्रेड पेप्लम स्टाइल ब्लाउज़ में खूबसूरत लग रही हैं। ग्लोइंग मेकअप के साथ हाथों में क्लच कैरी किया है।

दिवाली पर कंगना रनौत के इन साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट

Diwali 2023

स्वाति कुमारी