स्वाति कुमारी
इस फोटो में जाह्नवी कपूर ने रानी पिंक थ्रेड एंब्रॉयड्रेड वाले स्ट्रेट कट ब्रालेट के साथ मैचिंग शरारा पैंट और जॉर्जेट केप जैकेट पहना है।
माधुरी दीक्षित ने पिंक फ्लोरल प्रिंटेड क्रॉप टॉप के साथ फ्लेयर्ड प्लाजों और लॉन्ग जैकेट कैरी किया है। खुले बालों में वो खूबसूरत लग रही हैं।
भूमि पेडनेकर ने ग्रीन प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट के साथ येलो श्रग कैरी किया है। उन्होंने सिल्वर नेकलेस और कंगन पहना है, जो लुक एन्हेंस कर रहा है।
रश्मिका मंदाना ने सेक्विन क्रॉप टॉप और केप जैकेट के साथ प्लाजो पैंट पहना है। ड्रॉप डाउन इयरिंग्स और खुले बालों में वो हसीं लग रही हैं।
कियारा ने सेक्विन वर्क वाले ब्रालेट को मैचिंग श्रग और फ्लोरल प्रिंटेड शरारा के साथ स्टाइल किया है। ड्यूई मेकअप के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।
लाइम ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड ब्रालेट को सोनाक्षी सिन्हा ने मैचिंग प्लाजों पैंट और श्रग के साथ स्टाइल किया है। ये लुक फंक्शन के लिए परफेक्ट है।
फंक्शन में आप शनाया कपूर की तरह थ्रेड एंब्रॉयडरी वाले प्लाजों पैंट को मैचिंग क्रॉप टॉप और लॉन्ग श्रग के साथ कैरी कर सकती हैं।
चिकनकारी वर्क वाले पैंट के साथ सारा अली खान ने मैचिंग ब्रालेट और श्रग पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया है।
स्वाति कुमारी