शादी सीज़न में सोनम कपूर के इन डिज़ाइनर लुक्स को करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी

ब्लू फ्लोरल साड़ी के साथ सोनम ने पर्पल लूज़ फुल स्लीव ब्लाउज़ कैरी किया है। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी लुक में जान डाल रही हैं।

सोनम ने ग्रीन प्रिंटेड साड़ी के साथ बलून स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। सिल्वर ऑक्सीडाइज़्ड ईयररिंग्स- चोकर लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

व्हाइट कलर की फ्लोरल एंब्रॉयड्रेड नेट साड़ी के साथ सोनम ने मैचिंग फ्रिल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। डायमंड डेगलर्स के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।

एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन फ्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ व्हाइट ओवरकोट पेयर किया है। रेड बोल्ड लिपस्टिक लुक एन्हांस कर रहे हैं।

रेड साड़ी के साथ सोनम ने मैचिंग कॉलर नेक वाला फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। इस लुक को आप तीज पर रीक्रिएट कर सकती हैं। 

रेड-गोल्डन बेल्ट स्टाइल साड़ी में सोनम बेहद खूब लग रही हैं। गोल्डन नेकपीस, इयररिंग्स और बालों में बन स्टाइल अच्छा लग रहा है।

इस फोटो में बॉटल ग्रीन प्री-ड्रेप्ड साड़ी को एक्ट्रेस ने मैचिंग कॉलर नेक वाले फुल स्लीव्स ब्लाउज़ के साथ वियर किया है। 

येलो सिल्क साड़ी के साथ ऑफ व्हाइट पफी स्लीव्स ब्लाउज़ में सोनम बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं। गोल्डन - पर्ल झुमके जच रहे हैं।

येलो शिफॉन साड़ी के साथ सोनम का ऑफ शोल्डर एंड पफ स्लीव्स ब्लाउज़ काफी कमाल का लुक दे रहा है।

वैलेंटाइन डे पर इन रेड साड़ी लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी