स्वाति कुमारी
प्रियंका चोपड़ा ने प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ते के साथ फ्लेयर्ड पैंट को टीमअप किया और इसके साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी किया है।
काजोल ने सिल्वर बॉर्डर वाले रेड एंड ब्लू वेलवेट साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। स्टोन स्टडेड नेकपीस के साथ उन्होंने बालों को पोनीटेल लुक दिया है।
इस फोटो में कृति सेनन ने ग्रीन वेलवेट अनारकली सूट पहना है। आउटफिट पर गोल्डन वर्क का काम किया हुआ है।
जाह्नवी ने ग्रीन और ब्लू शेड की बांधनी साड़ी के साथ मैचिंग प्लेन वेलवेट ब्लाउज़ और स्टेटमेंट चोकर नेकपीस स्टाइल किया है।
दिव्या खोसला कुमार ने पर्पल कलर का वेलवेट अनारकली सूट पहना है। आउटफिट पर गोटा पट्टी वर्क की डिटेलिंग एक्स्ट्रा ग्लैम जोड़ रही हैं।
येलो लहंगे के साथ आलिया भट्ट ने मैचिंग एंब्रॉयड्रेड दुपट्टा और डीप नेक ब्लाउज़ पहना है। मिनिमल एक्सेसरीज के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।
मैरून एंब्रॉयड्रेड वेलवेट लहंगे के साथ मीरा राजपूत ने मैचिंग शॉर्ट कुर्ती पेयर किया है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने कानों में कुंदन इयरिंग्स पहना है।
जरदोजी वर्क वाले कश्मीरी वेलवेट सूट में अदिति राव हैदरी खूबसूरत लग रही हैं। मिडिल पार्टिंग हेयर के साथ उन्होंने कानों में झुमका पहना है।
गोटा पट्टी वाले कुर्ती और फ्लेयर्ड पैंट में दीपिका पादुकोण हॉट लग रही हैं। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज कैरी किया है।
ग्रीन मोटिफ वर्क वाले वेलवेट कुर्ती को सारा अली खान ने पिंक पटियाला के साथ स्टाइल किया है। खुले बालों में वो प्यारी लग रही हैं।
स्वाति कुमारी