कियारा आडवाणी के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

इस फोटो में डेनिम रिप्ड जीन्स के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक कलर का पफर जैकेट स्टाइल किया है।

कियारा ने डेनिम शर्ट के साथ स्किनी फिट रिप्ड जींस पहना है। साथ में उन्होंने DIOR का बैग भी कैरी किया है।

व्हाइट हाई नेक के साथ एक्ट्रेस ने ब्लू डेनिम जीन्स और ब्लैक लॉन्ग बूट्स पहना है। मिडिल पार्टिंग हेयर के साथ न्यूड मेकअप किया है।

पिंक कलर के टाई-डाई वाले हुडेड ड्रेस में कियारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। व्हाइट स्नीकर्स के साथ उन्होंने बालों को ओपन रखा है।

कियारा ने ब्लैक रिप्ड जींस पर व्हाइट टॉप और ओवरसाइज्ड येलो जैकेट पेयर किया है। वह नो मेकअप लुक में नज़र आ रही हैं।

कियारा ने डीप नेक मैक्सी ड्रेस को डेनिम जैकेट के साथ पेयर किया है। उन्होंने लुक को सटल मेकअप से कंप्लीट किया है।

ग्रे कलर के बॉडीकॉन ड्रेस के साथ कियारा ने डेनिम जैकेट और व्हाइट स्नीकर्स पेयर किया है। आंखों पर चश्मा जच रहा है।

पिंक कलर के ओवरसाइज हुडी के साथ एक्ट्रेस ने व्हाइट जीन्स और मैरून बूट्स पहना है। स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने गॉगल्स लगाया है।

ब्लैक टैंक टॉप के साथ कियारा ने डेनिम जीन्स और मैचिंग कोट पहना है। पिंक सनग्लासेस के साथ उन्होंने थाई हाई बूट्स पेयर किया है।

व्हाइट हुडी, ब्लैक टाइट्स और मैचिंग थाई-हाई बूट्स में कियारा आडवाणी बेहद हॉट लग रही हैं। उन्होंने ग्लिटरी आई मेकअप किया है।

शादी सीज़न में इन एक्ट्रेसेस के अनारकली सूट लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी