होली पार्टी में जाह्नवी कपूर के इन 10 डिज़ाइनर साड़ियों को करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी

ब्राउन कलर की रफल साड़ी और डीप नेक ब्लाउज़ में जाह्नवी सुपर स्टनिंग लग रही हैं। सटल मेकअप के साथ उन्होंने रेड बोल्ड लिपस्टिक लगाई है।

जाह्नवी ने लेस बॉर्डर वाले ब्लश पिंक कलर की साड़ी के साथ एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ पहना है। गले में चोकर नेकलेस और कानों में इयररिंग्स पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

जान्हवी ने येलो साड़ी को सेक्विन वर्क ब्लाउज़ के साथ टीम अप किया है। आउटफिट के बॉर्डर पर गोल्डन पट्टी का वर्क किया गया है।

जाह्नवी ने प्लोरल प्रिंट साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज़ कैरी किया है। ड्रॉप डाउन इयरिंग्स के साथ उन्होंने बालों को हाफ पिनअप करके ओपन रखा है।

सेक्विन वर्क साड़ी के साथ अभिनेत्री ने डीप नेक ब्लाउज़ पहना है, जिसमें वो हॉट लग रही हैं। साइड पार्टिंग हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ड्यूई मेकअप किया है।

जाह्नवी ने ब्लू बनारसी साड़ी के साथ स्ट्रैपी ब्लाउज़ पहना है। लाइट मेकअप के साथ कानों में झुमके उनके लुक को पूरा कर रहे हैं।

इस तस्वीर में जाह्नवी ने हरे रंग की फ्लोरल साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ और स्टेटमेंट ईयररिंग्स कैरी की हैं।

जाह्नवी ने पिंक के डबल शेड शिफॉन साड़ी को मैचिंग एंब्रॉयड्रेड ब्लाउज़ के साथ पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप के साथ हेयर ओपन रखा है।

व्हाइट साड़ी के साथ अभिनेत्री ने सेक्विन वर्क वाला ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज़ पहना है। कोहल आईज मेकअप और स्टेटमेंट ईयररिंग्स से लुक कंप्लीट किया है।

एंब्रॉयड्रेड बॉर्डर वाली गोल्डन टिश्यू सिल्क साड़ी के साथ जाह्नवी कपूर ने मैचिंग ब्लाउज़ पहना है। शाइनी मेकअप से उनका लुक बेहद स्टनिंग लग रहा है।

पूजा के लिए पहनें ये डिज़ाइनर हैंडलूम साड़ियां

FASHION

स्वाति कुमारी