स्वाति कुमारी
दीपिका पादुकोण ने ब्लू बनारसी सिल्क साड़ी के साथ फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। स्लीक हेयर बन के साथ उन्होंने ड्यूई मेकअप किया है।
ग्रीन कांजीवरम साड़ी और मैचिंग ब्लाउज़ में राशि खन्ना सुंदर लग रही हैं। इस आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी नेकलेस और ईयरिंग्स पेयर किया है।
विद्या बालन ने ग्रीन और रेड कलर की साउथ सिल्क साड़ी पहनी है। एक्ट्रेस ने बालों में जुड़ा बनाकर गजरा लगाया है, जिसमें वो गॉर्जियस लग रही हैं।
रेड सिल्क साड़ी के साथ काजल अग्रवाल ने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ और गोल्डन ज्वेलरी पहना है। इस लुक में वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।
करिश्मा ने गोटा पट्टी बॉर्डर वाले ब्राउन सिल्क साड़ी के साथ गोल्ड पोलका जूलरी सेट पहना है। हेयर बन के साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है।
माधुरी दीक्षित ने ऑरेंज बॉर्डर की ग्रीन सिल्क साड़ी को मैचिंग ब्लाउज़ के साथ टीम अप किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
जाह्नवी कपूर ने पिंक और गोल्डन की सिल्क साड़ी पहनी है। आउटफिट के साथ उन्होंने कुंदन एंड पर्ल वर्क नेकलेस पेयर किया है।
कंगना रनौत ने ऑरेंज सिल्क की साड़ी पहनी है, जिसपर गोल्डन जरी का बॉर्डर बना था। हैवी चोकर नेकपीस उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
स्वाति कुमारी