फिल्म 'क्रू' में छाई करीना कपूर के वेस्टर्न लुक्स आपको आएंगे पसंद

FASHION

स्वाति कुमारी

रेड कलर के वन ऑफ शोल्डर ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद हॉट लग रही हैं। कोहल आईज मेकअप के साथ उन्होंने स्टोन स्टडेड इयरिंग्स पहना है।

करीना ने ऑरेंज कलर की एसिमेट्रिकल ड्रेस पहनी है। आउटफिट में साइड कटआउट की डिटेलिंग है।

शिमर ग्रीन प्लंजिंग नेक गाउन के साथ करीना ने बालों को ओपन रखा है। ड्यूई मेकअप के साथ उन्होंने गले में स्टोन स्टडेड पेंडेंट कैरी किया है।

इस ब्लैक पैंटसूट को अभिनेत्री ने लेसी ब्रालेट के साथ पेयर किया है। वेवी हेयर स्टाइल से उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

ब्लैक हॉल्टर नेक टॉप के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग पेंसिल स्कर्ट पहना है। स्मोकी आईज़ मेकअप और मिनिमल एक्सेसरीज से लुक को बोर्ड टच मिल रहा है।

येलो थाई स्लिट गाउन के साथ करीना ने मैसी हेयर स्टाइल बनाया है, जो उनके पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है।

इस पर्पल कट आउट पैंट सूट के साथ करीना ने बन लुक क्रिएट किया है, जो उनके स्टाइल को और भी खास बना रहा है।

ऑरेंज कलर की वन शोल्डर ड्रेस में करीना स्टनिंग लग रही है। वेवी हेयर और ईयररिंग्स के साथ उन्होंने लुक कंप्लीट किया है।

प्रीति जिंटा के इन एथेनिक आउटफिट को पार्टी में करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी