12th फेल फेम मेधा शंकर के टॉप 10 लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी

मेधा ने व्हाइट ट्यूब टॉप के साथ मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट और डेनिम  जैकेट स्टाइल किया है। शेड्स और मैसी हेयर बन लुक को परफेक्ट बना रहे है।

पर्पल कलर के फ्लोरल एंब्रॉयडरी वाले अनारकली सूट में मेधा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट के बॉर्डर पर मिरर वर्क की डिटेलिंग है।

एक्ट्रेस ने लेस डिटेलिंग वाला व्हाइट टैंक टॉप और प्रिंटेड शॉट्स पेयर किया है। मैसी पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ कानों में हूप्स जच रहा है।

ऑरेंज शिफॉन साड़ी और मैचिंग वी-नेकलाइन वाले सेक्विन ब्लाउज़ में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं। पर्ल वर्क एक्सेसरीज से लुक कंप्लीट किया है।

फ्लोरल प्रिंटेड वाले रैप अराउंड ड्रेस में मेधा शंकर हॉट लग रही हैं। फ्रीजी हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने ग्लॉसी मेकअप किया है।

चिकनकारी वर्क वाले शरारा सूट के साथ एक्ट्रेस ने बालों में बन बनाया है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने पोल्की स्टेटमेंट ज्वेलरी पहना है।

मेधा ने ट्यूब टॉप के साथ ब्लैक जॉगर्स और येलो टाई-डाई शर्ट पहना है। न्यूड मेकअप के साथ उन्होंने गोल्ड प्लेटेड एक्सेसरीज कैरी किया है।

पिंक शिफॉन साड़ी और मैचिंग राउंड नेक ब्लाउज़ में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखने लायक है। कानों में गोल्ड प्लेटेड झुमका जच रहा है।

डेनिम हाई वेस्ट जीन्स के साथ एक्ट्रेस ने लेस डिटेलिंग वाला व्हाइट टैंक टॉप स्टाइल किया है। ग्लोइंग मेकअप के साथ बालों को ओपन रखा है।

 मेधा ने बलून स्लीव्स वाले टाई-डाई क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग स्कर्ट पेयर किया है। मिडिल पार्टिंग बन के साथ उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड चोकर पहना है।

कियारा आडवाणी के व्हाइट आउटफिट कलेक्शन

FASHION

स्वाति कुमारी