प्रतिमा सिंह
गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन लुक क्रिएट करने के लिए आप कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज के लुक से आइडियाज ले सकती हैं।
गणेश चतुर्थी के लिए माधुरी का ये मराठी लुक एकदम परफेक्ट है। साड़ी के साथ गले में हार, नथ और गजरा लगाएं।
रुबीना दिलैक ने मैरून साड़ी के साथ माथे पर टीका, गले में हार और नथ से अपना लुक कंप्लीट किया है, जो देखने लायक है।
गणेश चतुर्थी के लिए अंकिता लोखंडे का यह मराठी लुक बेस्ट है। उन्होंने नौवारी साड़ी के साथ ट्रेडिशनल नथ पेयर की है।
फ्यूजन लुक के लिए रश्मि के इस मराठी लुक को कॉपी कर सकती हैं, जिसमें उन्होंने बैंगनी कलर की सिल्क साड़ी कैरी की है।
श्रद्धा ने रेड सिल्क साड़ी के साथ कानों में हैवी ट्रेडिशनल इयरिंग औक अर्धचंद्र बिंदी से अपना मराठी लुक पूरा किया है।
उनके इस सिंपल मराठी लुक को कॉपी कर सकती हैं। उन्होंने एलिगेंट साड़ी के साथ महाराष्ट्रीयन नथ और झुमके पर किए हैं।
तेजस्वी प्रकाश का यह मराठी लुक यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है। उन्होंने साड़ी के साथ नथ और बिंदी पेयर किया है।