इफ्तार पार्टी के लिए बिल्कुल परफेक्ट है शहनाज गिल के ये सूट्स

FASHION

स्वाति कुमारी

आइवरी कलर के एंब्रॉयड्रेड प्लाजों सूट के साथ शहनाज ने मैचिंग सेक्विन वर्क दुपट्टा कैरी किया है। ड्यूई मेकअप के साथ उन्होंने माथे पर बिंदी लगाई है।

एक्ट्रेस ने पिंक गोटा पट्टी वर्क वाला शरारा सूट वियर किया है। आंखों में गिल्टरी आई मेकअप और कानों में झुमका अच्छा लग रहा है।

सफेद फ्लावर एंब्रॉयडरी वाले कुर्ते और दुपट्टे में एक्ट्रेस बेहद प्यारी लग रही हैं। टिंटेड चिक्स के साथ कोहल आईज मेकअप लुक को परफेक्ट बना रहा है।

शहनाज गिल ने ब्लैक और गोल्डन कलर के सूट के साथ ब्रोकेड प्लाजो पहना है। खुले बालों के साथ उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स पहने हुए है।

गुड़हल एंब्रॉयडरी वाले ग्रीन कुर्ते के साथ शहनाज ने मैचिंग प्लाजों और श्रग स्टाइल किया है। ग्लोइंग मेकअप के साथ उन्होंने गुलाबी चूड़ियां पहनी हुई हैं।

सेक्विन वर्क वाले शरारे में शहनाज गिल खूबसूरत लग रही हैं। दुपट्टे पर मल्टीकलर्ड के बॉर्डर का इस्तेमाल किया गया है।

एक्ट्रेस ने नेवी ब्लू वेलवेट वी नेक कुर्ते के साथ जरी एंब्रॉयडरी वाला प्लाजों पैंट और पिंक दुपट्टा पहना है। पोकर स्ट्रेट हेयर स्टाइल से लुक निखर रहा है।

शहनाज पीच और पाउडर ब्लू चिकनकारी सूट में खूबसूरत लग रही हैं। आउटफिट के साथ उन्होंने गोटा वर्क वाला दुपट्टा कैरी किया है।

अदिति राव हैदरी के ट्रेडिशनल लुक्स हैं बेहद खास 

FASHION

स्वाति कुमारी