इन कपल्स ने अनंत -राधिका अंबानी की शादी में लगाया फैशन का तड़का

FASHION

स्वाति कुमारी

शाहिद कपूर ने व्हाइट कुर्ता-पजामा पहना है जबकि उनकी पत्नी मीरा राजपूत आइवरी कलर के एंब्रॉयडरी वाले लहंगे में हॉट लग रही हैं।

आलिया भट्ट गुलाबी बनारसी साड़ी में हॉट लग रही हैं जबकि रणबीर कपूर ने सफेद शेरवानी और पजामा पहना है।

जॉन अब्राहम सफेद पठानी सूट में डैशिंग लग रहे हैं। वहीं उनकी वाइफ प्रिया ने पीच कलर का शिमर लहंगा चोली पहना है।

ऑरेंज शिमर लहंगे के साथ प्रियंका ने मैचिंग ब्रालेट पहना है जबकि निक पिंक शेरवानी में नजर आ रहे हैं।

रेड कलर के लहंगे में पत्रलेखा स्टनिंग लग रही हैं जबकि राजकुमार का ऑल व्हाइट लुक लाजवाब लग रहा है।

शाहरुख खान ग्रीन कलर के पठानी सूट में हैंडसम लग रहे हैं जबकि गौरी खान ने पिंक एंब्रॉयडरी वाला सूट पहना है।

विक्की कौशल ने सफेद रंग का शेरवानी पहना है। वहीं, कटरीना कैफ लाल साड़ी और फुल स्लीव्स ब्लाउज़ में खूबसूरत लग रही हैं।

पुरुष सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड ब्लैक सूट लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी