पुरुष वैलेंटाइन डे पर सेलेब्रिटी इंस्पायर्ड ब्लैक सूट लुक्स को करें रीक्रिएट

Valentine's Day Looks

स्वाति कुमारी

अक्षय कुमार ने ब्लू लाइनिंग वाले ब्लेजर के साथ व्हाइट टी शर्ट और ब्लैक पैंट कैरी किया है। उन्होंने लुक कंप्लीट करने के लिए इलेक्ट्रिक ब्लू शूज़ पहना है।

ऋतिक रौशन ने व्हाइट फॉर्मल शर्ट के साथ ब्लैक वेस्ट और मैचिंग ट्राउज़र पेयर किया है। फॉर्मल ब्लैक शूज़ और बो उनके पूरे लुक को परफेक्ट बना रहा है।

रणवीर सिंह ने ब्लैक सूट के साथ सफेद शर्ट पहना है। उन्होंने हैट, डार्क शेड्स और लेयर्ड नेकपीस से लुक को कंप्लीट किया है।

इस फोटो में सलमान खान ने सेक्विन वर्क वाले ब्लैक कोट के साथ मैचिंग ब्लैक शर्ट और प्लेन पैंट पहना है। 

ब्लैक सेक्विन कोट-पैंट के साथ आयुष्मान खुराना ने सी-थ्रू टी- शर्ट पेयर किया है। लुक कंप्लीट करने के लिए उन्होंने बूट्स पहना है।

अर्जुन कपूर ने ब्लैक फॉर्मल सूट पहना है, जिसमें वो बेहद हॉट लग रहे है। उनके आउटफिट के कोट में जरदोजी वर्क की डिटेलिंग है।

वरुण धवन ने व्हाइट हाईनेक टी शर्ट के साथ ब्लैक चेक्ड कोट पैंट पहना है। फॉर्मल लुक में वो काफी हॉट लग रहे हैं।

कार्तिक आर्यन ने ब्लैक हाई नेक के साथ मैचिंग कोट-पैंट स्टाइल किया है। उनका ये फॉर्मल लुक वैलेंटाइन डे पार्टी के लिए परफेक्ट है।

सलमान खान के टॉप 10 विंटर लुक्स

FASHION

स्वाति कुमारी