डेनिम जैकेट को इन तरीकों से करें स्टाइल

FASHION

स्वाति कुमारी

 अगर आप एक ही तरह से डेनिम जैकेट को स्टाइल करके बोर हो चुकी है, तो आज हम आपको कुछ स्टाइलिंग आइडियाज के बारे में बताने वाले है।

 बॉडीकॉन ड्रेस को आप अलग लुक देना चाहती है, तो  डेनिम जैकेट के साथ इसे अलग लुक दे सकती हैं। आप चाहें तो पैच वर्क वाला जैकेट ट्राई करें।

आप चाहें तो बूट कट जींस के अलावा स्लिम फिट और फ्लेयर्ड जीन्स के साथ डेनिम जैकेट स्टाइल कर सकती हैं। ऐसे लुक के साथ क्रॉप टॉप पहनें।

आप स्ट्रैप या ऑफ शोल्डर जंपसूट के साथ डेनिम जैकेट पहनें। ध्यान रखें कि जंपसूट के साथ पहनने के लिए लॉन्ग के बजाय शॉर्ट जैकेट खरीदें।

आपने कोई पेंसिल स्कर्ट और ट्यूब टॉप पहना है, तो आप इसके साथ डेनिम जैकेट पहन सकती है। यह देखने में काफी कूल लगता है। 

 साड़ी के साथ शॉर्ट डेनिम जैकेट देखने में काफी अच्छा लगता है। इस दौरान जैकेट के बटन को खुला रखें। ताकि आपको स्टाइलिश लुक मिले।

डेनिम जैकेट को शॉट्स और क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल करें। ये लुक दिखने में सिंपल होगा। ऐसे आउटफिट के साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी कैरी करें।

 आप पार्टी में ड्रेस पहन रहीं हैं और ऊपर कुछ वियर करना चाहती हैं, तो डेनिम जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। आप मार्केट से डबल शेड जैकेट लें।

अभिनेत्रियों के इन वेलवेट एथनिक आउटफिट को फंक्शन में करें ट्राई

FASHION

स्वाति कुमारी