करिश्मा तन्ना के इन एथनिक लुक्स को वेडिंग सीज़न में करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी

सिल्वर कलर की साड़ी और प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ में करिश्मा खूबसूरत लग रही हैं। कानों में झुमका और गले में नेकलेस जच रहा है।

करिश्मा ने पिंक मिरर वर्क लहंगे के साथ मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ और नेटेड दुपट्टा कैरी किया है। ग्लोइंग मेकअप उनकी खूबसूरती बढ़ा रहे हैं।

एक्ट्रेस ने पेस्टल ग्रीन अनारकली सूट पहना है। जिसके हेमलाइन को बीड्स से सजाया गया है। उन्होंने बड़े झुमकों से लुक कंप्लीट किया है।

ब्लैक सेक्विन वर्क साड़ी के साथ करिश्मा ने मैचिंग प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ पहना है। स्टोन स्टडेड इयरिंग्स के साथ स्मोकी आईज़ मेकअप लुक को बोल्ड बना रहा है।

गोल्डन सेक्विन वर्क साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने वी नेक ब्लाउज़ पहना है। मैट बेस मेकअप के साथ उन्होंने डायमंड डेंगल्स कैरी किया है।

पिंक काफ्तान स्टाइल बांधनी कुर्ती के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग प्लाजों पहना है। कुंदन नेकपीस के साथ उन्होंने पोनीटेल हेयर स्टाइल कैरी किया है।

एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर के फ्लोरल लहंगे के साथ मैचिंग फुल स्लीव्स चोली कैरी की है। बालों में बन और गले में पर्ल नेकलेस लुक को निखार रहा है।

ब्लैक स्ट्राइप्ड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज़ और ब्राउन बेल्ट स्टाइल किया है। आंखों में काला चश्मा लगाए हुए वो बेहद हॉट लग रही हैं।

ब्लैक के अलावा इन रंगों की भी साड़ियों में खूबसूरत लगती हैं आलिया भट्ट

FASHION

स्वाति कुमारी