अनंत-राधिका की शादी में इन आउटफिट्स में दिखीं बॉलीवुड हसीनाएं

FASHION

स्वाति कुमारी

जरी एंब्रॉयडरी वाले गोल्डन लहंगे को माधुरी दीक्षित ने हैवी नेकलेस, कड़े और रिंग के साथ स्टाइल किया है जो देखने में खूबसूरत लग रहा है।

कृति सेनन ने लाइट पिंक कलर के वी नेक ब्लाउज के साथ फिश कट लहंगा और दुपट्टा कैरी किया हुआ है। हैवी चोकर नेकलेस, कड़े और रिंग के साथ लुक को पूरा किया है।

प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ के साथ कियारा आडवाणी ने पर्पल एंबॉयडरी वाला लहंगा पहना है। सटल मेकअप, हेयरस्टाइल, गोल्डन ईयररिंग्ज और कड़े उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।

गुलाबी रंग के बनारसी सिल्क साड़ी और ऑफ शोल्डर ट्यूब ब्लाउज में आलिया भट्ट बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कुंदन और पोल्की जूलरी सेट से लुक निखर रहा है।

गोल्डन कलर के जड़ाऊ लहंगे और प्लंजिंग नेक ब्लाउज़ में जाह्नवी कपूर की अदाएं देखने लायक है। सटल मेकअप के साथ उन्होंने गले में कुंदन नेकलेस पहना है।

गोटा पट्टी बॉर्डर वाले लाल साड़ी के साथ कटरीना कैफ ने मैचिंग फुल स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है। कोहल आईज़ मेकअप के साथ पोल्की जूलरी लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने डीपकट स्लीवलेस ब्लाउज के साथ हैवी वर्क वाले ऑरेंज लहंगे को बखूबी कैरी किया हुआ है। डायमंड जूलरी से लुक कंप्लीट किया है।

सारा अली खान ने ब्लश पिंक कलर का लहंगा-चोली पहना है। पोनीटेल हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने गले में पर्ल स्टडेड पोल्की चोकर नेकलेस कैरी किया है।

ईशा अंबानी ने मल्टी कलर्ड हॉल्टर नेक गाउन पहना है। कफ इयरिंग्स और सटल मेकअप से लुक निखर रहा है।

पीले रंग के लहंगे और मैचिंग डीप नेक ब्लाउज़ में अनन्या पांडे प्यारी लग रही हैं। स्लीक हेयर बन के साथ उन्होंने स्मोकी आईज़ मेकअप किया है।

श्लोका अंबानी के इन एथनिक लुक्स को करें रीक्रिएट

FASHION

स्वाति कुमारी