स्वाति कुमारी
रेड सिल्क एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ श्लोका ने ग्रीन मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टा कैरी किया है। ग्लॉसी मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।
गोल्डन हैवी एंब्रॉयडरी वाले लहंगे के साथ श्लोका ने मैचिंग ब्लाउज़ और दुपट्टा कैरी किया है। ग्रीन एमरल्ड जूलरी से उनकी खूबसूरती बढ़ रही हैं।
इस फोटो में पिंक ड्यूल टोन शिफॉन साड़ी के साथ श्लोका ने मैचिंग बलून स्लीव्स ब्लाउज़ पहना है।
हेवी क्रिस्टल कटआउट वाले गोल्डन लहंगे को श्लोका नेऑफ शोल्डर ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है। पोनीटेल हेयर स्टाइल लुक को बोल्ड बना रहे हैं।
हैवी बनारसी जरदोजी वर्क वाले गोल्डन लहंगे के साथ श्लोका अंबानी ने लेयर्ड पर्ल रानी हार कैरी किया है।
श्लोका अंबानी ने गोल्डन और पेस्टल पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाले लहंगे को ग्रीन एमरल्ड जूलरी के साथ पहना है।
ब्लश पिंक कलर के शीयर नेट साड़ी में श्लोका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। डायमंड जूलरी के साथ उन्होंने बालों को कर्ल किया है।
मल्टीकलर वाली पेस्टल सीक्वेंस साड़ी को श्लोका ने मैचिंग स्क्वायर नेक ब्लाउज़ के साथ स्टाइल किया है।
स्वाति कुमारी