श्‍वेता

Eye Makeup Tips

नेचुरल आई मेकअप के लिए फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स, मिलेगा परफेक्ट लुक

आई मेकअप आंखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाते हैं लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप सही तरीके से आंखों का मेकअप करें।

अगर आप किसी पार्टी के लिए नेचुरल आई मेकअप करना चाहती हैं तो हम आपको आसान स्टेप्स में इसे करने का तरीका बताते हैं।

कई बार चेहरे पर पुराना मेकअप लगा होता है इसलिए आंखों का मेकअप करने से पहले चेहरे और आंखों को अच्छे से साफ करें।

आंखों का मेकअप करने के लिए सबसे पहले बेस तैयार करें। इसके लिए हल्का सा प्राइमर और फाउंडेशन आंखों के आसपास लगाएं।

अपनी स्किन टोन के हिसाब से आई शैडो चुनें। आप ब्राउन और क्रीम जैसे लाइट कलर के आई शैडो लगा सकती हैं, ये नेचुरल दिखते हैं।

फिर आईलाइनर लगायें। नेचुरल लुक के लिए आप विंग्ड आईलाइनर लगा सकती हैं। इससे आपकी आंखें सुंदर दिखेंगी।

आई लाइनर लगाने के बाद आप अपनी आई लैश को कर्ल करें। इससे आपकी लैशेस काफी उभरी हुई दिखेंगी।

पलकों को हैवी दिखाने के लिए हल्के हाथों से मस्कारा लगायें। मस्कारे का डबल या ट्रिपल कोट न करें। अगर आप काजल लगाती हैं, तो हल्का सा काजल लगायें। 

श्‍वेता

Eye Makeup

मस्कारा लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान और नजर आएं बेहद खूबसूरत