श्‍वेता

Eye Makeup 

पार्टी में दिखना है सबसे अलग तो ट्राई करें ये आई मेकअप

अगर आप हल्दी, मेहंदी और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट आई मेकअप करना चाहती हैं तो यहां दिये कुछ टिप्स और ट्रेंड्स को फॉलो कर सकती हैं।

अगर आप दुल्हन हैं तो इस तरह का स्मोकी प्लस गोल्डन आई मेकअप कर सकती हैं। ये देखने में सुंदर लगेगा और लहंगे पर जचेगा।

ब्राइडल आई लुक

हल्दी के लिए आई मेकअप करना है तो सिंपल टिप्स ट्राई करें। गोल्डन आई शैडो लगाकर आईलाइनर लगा लें। ये मेकअप येलो आउटफिट पर अच्छा लगेगा।

हल्दी आई मेकअप

शिमर आई शैडो लगाकर पतला आईलाइनर लगायें और फिर मोटा काजल अप्लाई करें। मेहंदी लुक के लिए ये आई मेकअप अच्छा लगेगा।

मेहंदी आई मेकअप

पार्टी में जा रहे हैं तो ट्रेंडी आई मेकअप करें। दो आई शैडो से आंखों को सजाएं और फिर आईलाइनर-मस्कारा से मेकअप पूरा करें।

पार्टी आई लुक

मैचिंग आउटफिट के साथ मेकअप कर रही हैं तो आई शैडो को शेड की तरह यूज करें, फिर आईलाइनर लगा लें। ये सुंदर लुक देगा।

मैचिंग आई मेकअप

कैजुअल लुक के साथ बोल्ड आई मेकअप करना है तो गोल्डन या शिमर आई शैडो और हैवी मस्कारा लगायें। आंखों के नीचे हल्का काजल लगायें।

बोल्ड आई मेकअप

श्‍वेता

Eye Makeup

मस्कारा लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान और नजर आएं बेहद खूबसूरत